बहुत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है पर उन्हें शयद यह पता नहीं होता की Search Engine Kya Hai? यदि आप यह ब्लॉग पड़ रहे है तो आप भी यही जानने आये है। तो चलिए में बताता हूँ। सर्च इंजन का सबसे बड़ा उदाहरण है गूगल जी हाँ गूगल (Google) सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके माध्यम से आप अपनी खोज करने की प्रक्रिया को पूरा करते है। जब भी आपको इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है या किसी विषय के बारे में कुछ जानना होता है तो आप निश्चित ही गूगल का इस्तेमाल करते होंगे। और यही सर्च इंजन कहलाता है।