What is Search Engine in Hindi | Know Its Types & Importance

बहुत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है पर उन्हें शयद यह पता नहीं होता की Search Engine Kya Hai? यदि आप यह ब्लॉग पड़ रहे है तो आप भी यही जानने आये है। तो चलिए में बताता हूँ। सर्च इंजन का सबसे बड़ा उदाहरण है गूगल जी हाँ गूगल (Google) सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके माध्यम से आप अपनी खोज करने की प्रक्रिया को पूरा करते है। जब भी आपको इंटरनेट पर कुछ सर्च करना होता है या किसी विषय के बारे में कुछ जानना होता है तो आप निश्चित ही गूगल का इस्तेमाल करते होंगे। और यही सर्च इंजन कहलाता है।