IRFC कंपनी का बिजनेज Monopoly होने की वजह से कंपनी का भविष्य बहुत बेहतरीन दिखाई दे रहा है। IRFC कंपनी गवर्मेंट होने की वजह से कंपनी के पास सरकार का बहुत ज्यादा स्पोर्ट है। सरकारी होने की वजह से कंपनी के शेयर में रिस्क बहुत कम नजर आता है।
सरकारी स्पोर्ट की वजह से आने वाले कुछ सालों में कंपनी की ग्रोथ काफी तेज देखने को मिल सकती है। IRFC पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में दिखाई दिया है जिसके दौरान कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतरीन दिख रही है।