आज के समय की बात करी जाए तो हमारी जनरेशन बहुत तेजी से डिजिटल हुई है। दैनिक कार्यो में भी हम इंटरनेट का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे है। आज के समय में सायद ही कोई इंसान होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो।
वैसे तो बहुत से सोशल मीडिया ऐप्स देखने को मिलती है लेकिन instagram उन सब मे बहुत ही लोकप्रिय social media app है। आज हम इस लेख में आपसे Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai के बारे में बताने वाले है।
हमने सभी celebraties को शामिल किया है जिसमे बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारों तक है जिससे आपको यह भी पता लग सके की India me sabse jyada Instagram Followers Kiske hai.